Delhi Police on Tuesday detained Bilkis Bano, the 82-year-old who is known by the moniker "Dadi of Shaheen Bagh" as she reached the Singhu Border to join farmers protesting against the recently enacted farm laws.
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के ''दिल्ली चलो'' प्रदर्शन को समर्थन मिलने की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. मंगलवार को भीम आर्मी के चंद्रशेखर और शाहीनबाग आंदोलन की 'दादी' बिलकिस बानो का भी समर्थन मिल गया है. हालांकि, बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया. दिल्ली के शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन कानून और राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर का विरोध कर बिलकिस बानो सुर्खियों में आयी थीं.
#BilkisBano #FarmersProtest #OneindiaHindi